/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/28/joe-biden-6271.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कैमरे पर अपना कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर शॉट लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बूस्टर शॉट लेने से पहले बाइडन ने कहा, बूस्टर जरूरी हैं, लेकिन सबसे जरूरी चीज जो हमें करने की जरूरत है, वह है ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाना।
राष्ट्रपति ने कहा कि लगभग 23 प्रतिशत पात्र अमेरिकियों को कोई टीका नहीं मिला है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ 2 करोड़ अमेरिकी फाइजर वैक्सीन के तीसरे शॉट के लिए पात्र हैं।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने पिछले हफ्ते पुराने वयस्कों, दीर्घकालिक देखभाल सुविधा के निवासियों, अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों वाले कुछ लोगों और कोविड -19 के बढ़ते जोखिम वाले वयस्कों के लिए फाइजर बूस्टर की सिफारिश की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us