हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बीच निजी क्षेत्र में कुल 17,142 लोगों का रोजगार छिन गया है। राज्य विधानसभा को शनिवार को इसकी जानकारी दी गई।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा, कोविड-19 के प्रकोप के बाद से, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले 17,142 लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है। राज्य के बाहर स्थित कंपनियों में अपना रोजगार गंवाने वाले हिमाचली का डेटा विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर तक महामारी के बीच सरकारी क्षेत्र में 17,033 और निजी क्षेत्र में 4,311 लोगों को रोजगार प्रदान किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS