/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/49-jio.jpeg)
रिलायंस जियोफाई
रिलायंस जियो अपने वाईफाई राउटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने जियोफाई राउटर इस्तेमाल करनेवालों ग्राहकों को एक साल तक मुफ्त सेवाएं दे रही है।
महेश टेलीकॉम के मुताबिक ये ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों को ही मिलेगा जो जियोफाई वाईफाई राउटर खरीदेंगे। जियोफाई राउटर की कीमत 1999 रुपये है। इस राउटर के साथ ग्राहकों को चार रीचार्ज प्लान दिया जाएगा जिसमें से किसी एक को उन्हें चुनना पड़ेगा। इस ऑफर के तहत आप महज 149 रुपये में 24 जीबी तक 4 जी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियोफाई राउटर के प्लान
149 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 12 महीने में 24 जीबी 4 डेटा मिलेगा। हर महीने कंपनी इस प्लान के तहत ग्राहकों को 2-2 जीबी 4जी डेटा देगी।
अगर आप 309 रुपये के रीचार्ज प्लान को चुनते हैं तो आपको इसमें 168 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा।
हालांकि ये सारा डेटा आपको एक साथ नहीं बल्कि महीने के हिसाब से मिलेगा। आप 6 महीने तक हर दिन 1 जीबी 4 जी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। ये प्लान जियो धन धना धन ऑफर में मिलने वाले डेटा का दोगुना है।
वहीं 509 रुपये वाले प्लान में आपको 224 जीबी डेटा मिलेगा। आपको ये डेटा चार महीने तक हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा के हिसाब से मिलेगा। कंपनी ने चौथा प्लान 999 रुपये का पेश किया है जिसमें आपको 56 दिनों में 120 जीबी डेटा मिलेगा।
गौरतलब है कि इस सभी प्लान के साथ ग्राहकों को प्री पेड सिम पर अनलिमिटेड कॉल, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन और मुफ्त एसएमएस मिलेंगे। आप इस जियोफाई राउटर को रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो रिटेल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर
- 149 रुपये में मिलेगा 24 जीबी 4 जी डेटा
Source : News Nation Bureau