Reliance का JioPhone 2 कल से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए फीचर्स और कीमत

जियो फोन सेकंड जनरेशन यानि की जियो फोन 2 फ्लैश सेल के जरिए 16 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। इस फोन में शानदार फीचर्स हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Reliance का JioPhone 2 कल से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानिए फीचर्स और कीमत

Jio phone 2 (फाइल फोटो)

जियो फोन सेकंड जनरेशन यानि की जियो फोन 2 फ्लैश सेल के जरिए 16 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। इस फोन में शानदार फीचर्स हैं। JioPhone 2 में फिजिकल QWERTY कीपैड दिया गया है। इसमें स्क्रीन की बात करें तो 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन है।  यह फोन 4जी नेटवर्क पर चलेगा। JioPhone 2 में ड्युल सिम कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन में 2,000mAh की बैटरी हैा।

Advertisment

इस फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है। फोन के स्पेस की बात करें तो इसमें 512 एमबी रैम दी गई है
और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। JioPhone 2 पर भी यूजर्स व्हॉट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकेंगे। इसकी कीमत जियोफोन से ज्यादा रखी गई
है। कस्टमर्स जियोफोन 2 को 2,999 रुपए में खरीद सकेंगे।

और पढ़ें: Reliance Jio GigaFiber के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

JioPhone 2 पर भी यूजर्स व्हॉट्सएप, यूट्यूब और फेसबुक चला सकेंगे। इसकी कीमत जियोफोन से ज्यादा रखी गई है। कस्टमर्स जियोफोन 2 को 2,999
रुपए में खरीद सकेंगे।

Source : News Nation Bureau

Jio Phone 2 रिलायंस Reliance Jio
      
Advertisment