Jio Republic Day Offer: जियो ने किए अपने सभी प्लान सस्ते, जानें इनकी कीमत

रिपब्लिक डे के अवसर पर कंपनी रिलायंस जियो ने एयरटेल के बाद अपने प्लान्स सस्ते कर दिए हैं। अपने प्लान्स में रिलायंस जियो ने डेटा की लिमिट को भी बढ़ा दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Jio Republic Day Offer: जियो ने किए अपने सभी प्लान सस्ते, जानें इनकी कीमत

रिपब्लिक डे के अवसर पर कंपनी रिलायंस जियो ने एयरटेल के बाद अपने प्लान्स सस्ते कर दिए हैं। अपने प्लान्स में रिलायंस जियो ने डेटा की लिमिट को भी बढ़ा दिया है।

Advertisment

टेलीकॉम इन्फो से मिली जानकारी के मुताबिक, जियो के नए प्लान्स 98 रुपये से लेकर 498 रुपये तक के होंगे। जियो ने सभी प्लान्स की कीमत 50 रुपये कम कर दी है। इसके साथ ही हाई स्पीड डेटा की लिमिट को भी 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यह सभी ऑफर 26 जनवरी 2018 से लागू होंगे।

जियो ने बेहद ही सस्ते 98 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान में अब 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। पहले इस प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलता था।

पहले जियो के पास 2 जीबी डेटा वाला एक ही प्लान था, पर अब जियो के पास प्रतिदिन 2 जीबी डेटा वाले 4 प्लान्स हैं। यहां जियो ने कुछ खास नहीं किया है केवल प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा को अपडेट प्रतिदिन 2 जीबी डेटा कर दिया है। अब 198 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानी ग्राहकों को इसमें कुल 56 जीबी डेटा उपलब्ध होगा।

इसी तरह 398 रुपये वाले प्लान में अब 70 दिनों के लिए 140 जीबी डेटा, 448 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 168GB डेटा और 498 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से ग्राहकों को 91 दिनों के लिए 182 जीबी डेटा मिलेगा।

और पढ़ेंः गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑनर स्मार्टफोन्स पर एमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर भारी छूट, जानें इसकी कीमत

Source : News Nation Bureau

jio new offer today Jio New Offer Jio Jio Offer jio offer 2018 jio plan
      
Advertisment