जेटसिंथेसिस और सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' गेमिंग एप

अग्रणी डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग कंपनी-जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित गेम- 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' लॉन्च किया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिखाई देंगे।

अग्रणी डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग कंपनी-जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित गेम- 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' लॉन्च किया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिखाई देंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जेटसिंथेसिस और सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' गेमिंग एप

'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' गेमिंग एप

अग्रणी डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग कंपनी-जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित गेम- 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' लॉन्च किया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिखाई देंगे।

Advertisment

सचिन गुरुवार को एक समारोह में जेटसिंथेसिस के नॉन-एक्जिक्यूटिव चेयरमैन, क्रिस गोपालकृष्णन व जेटसिंथेसिस के वाईस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, राजन नवानी के साथ इस गेम का अनावरण किया।

'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' क्रिकेट के भगवान का कहे जाने वाले आधिकारिक मोबाइल गेमिंग एप है। इस गेम का उद्देश्य इस महान क्रिकेटर की खेलने की शैली तथा शानदार मैचों को हर भारतीय तक पहुंचाना है। इस गेम के द्वारा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर बनकर देश के लिए खेले गए उनके सबसे यादगार मैचों को देख सकते हैं।

अपने गेम के लॉन्च के मौके पर सचिन ने कहा, 'सचिन सागा के साथ हमारा लक्ष्य क्रिकेट प्रशंसकों को एक साथ लाना और उनमें से प्रत्येक को इस खेल में मेरी यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस ऐसा खेल है, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और चुनौती के साथ ढेर सारा मनोरंजन भी है।'

राजन नवनी ने कहा, 'देश में क्रिकेटप्रेमियों से प्राप्त हुए प्रि-रजिस्ट्रेशन देखकर हमारा उत्साह बढ़ा है। इस गेम के माध्यम से हमारा उद्देश्य मोबाइल गेम पसंद करने वालों को सचिन जैसे महान खिलाड़ी के शानदार करियर को पुन: जीवित करने का अवसर प्रदान करना है।'

और पढ़ेंः Xiaomi का Redmi 5 और Redmi 5 Plus चीन में लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

Source : IANS

Sachin tendulkar gaming app gaming app of sachin launch of gaming app jetsynthesis
      
Advertisment