Advertisment

जीप रेनिगेड साल 2018 में होगी लॉन्च, ब्रीजा, इकोस्पॉर्ट जैसी कार को देगी टक्कर

जीप रेनिगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जीप रेनिगेड साल 2018 में होगी लॉन्च, ब्रीजा, इकोस्पॉर्ट जैसी कार को देगी टक्कर

जीप रेनिगेड (फाइल फोटो)

Advertisment

जीप रेनिगेड के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल 2018 में लॉन्च होगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

2019 जीप रेनिगेड को कंपास एसयूवी वाले स्मॉल वाइड 4x4 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन जीप ग्रैंड चेरोकी से मिलता-जुलता है, वहीं राउंड हैडलैंप्स, 7-स्लेट ग्रिल और स्कवायर टैललैंप्स में रैंग्लर की झलक दिखाई देती है।

जीप भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। इसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

और पढ़ेंः जनवरी से मंहगी हो जाएगी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

इसे कंपास के छोटे 4x4 प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। फ्रंट फेस ग्रैंड शेरोकी एसयूवी जैसा होगा।

कैबिन के भीतर 8.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपॉर्ट करेगा।

भारत आने वाले मॉडल में पेट्रोल और डीजल, दोनों विकल्प दिए जाने की उम्मीद है। इन इंजनों को 5 स्पीड या 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है। इसके अलावा 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इंजन का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।

भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा, फोड इकोस्पॉर्ट, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा टीयूवी300 आदि गाड़ियों से हो सकता है।

और पढ़ेंः तस्वीरों में देखें साल 2018 में लॉन्च होने वाली कार, मचाएंगी सड़को पर धूम, जानें इनकी कीमत

Source : News Nation Bureau

jeep renegade renegade jeep compact suv renegade
Advertisment
Advertisment
Advertisment