JBL ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
JBL ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत

JBL ब्लूटूथ स्पीकर

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है।

Advertisment

हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो खंड) सुमित चौहान ने जारी बयान में कहा, 'जेबीएल ब्लूमबॉक्स लंबे समय तक संगीत चलाने में सक्षम है। जो उद्योग में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का भविष्य का मानक स्थापित करेगा।'

कंपनी ने बताया कि इस स्पीकर का वजन 5.25 किलोग्राम है और यह लगभग 20 इंच लंबी है। यह सबसे बड़ा पोर्टेबल स्पीकर है।

इस डिवाइस में 20,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह लगातार 24 घंटों तक चलती है।

इसमें ड्यूअल चार्ज फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स संगीत बजाने के साथ ही इससे अन्य डिवाइसों को चार्ज भी कर सकते हैं।

बूमबॉक्स स्पीकर को 100 से ज्यादा जेबीएल स्पीकर्स (कनेक्ट प्लस फीचर वाला) के साथ ब्लूटूथ की रेंज में जोड़ा जा सकता है।

और पढ़ेंः आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रेमियो 21,999 रुपये में उतारा

Source : News Nation Bureau

jbl speaker launched jbl bluetooth launched Samsung Electronics
Advertisment