Itel ने भारत में पहला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन A62 किया लॉन्च

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपना ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन 'ए62' भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपना ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन 'ए62' भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Itel ने भारत में पहला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन A62 किया लॉन्च

'ए62' लॉन्च (फाइल फोटो)

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपना ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन 'ए62' भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

Advertisment

कंपनी के 4जी स्मार्टफोन्स के नवीनतम संस्करण में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, बाइक मोड और ड्यूअल रियल कैमरा सेटअप है।

इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है और 13 मेगापिक्सल प्लस वीजीए ड्यूअल रियर कैमरा है।

आईटेल की व्यापार इकाई के विपणन प्रमुख गोल्डी पटनायक ने एक बयान में कहा, "फोन के कैमरे में सबसे ज्यादा नवाचार और सुधार देखा जा रहा है। हम ने अपना पहला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन 'ए62' फुल स्क्रीन और अधिकतम मूल्यवर्धित फीचर्स के साथ पेश किया है।"

इस डिवाइस में 8.1 मिमी की फुल लेमिनेटेड बॉडी और पतले बेजल्स हैं।

यह नवीनतम एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर, 5.65 इंच की एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है।

आईटेल 'ए62' में 3,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ें: धारा-377 की संवैधानिकता वैधता पर SC में सुनवाई आज दोबारा शुरू होगी 

Source : IANS

Itel A62
      
Advertisment