Advertisment

इसरो 22 मई को रडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करेगा, 24 घंटे रहेगी जमीन और समुद्री सीमा पर नजर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अपना रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
इसरो 22 मई को रडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करेगा, 24 घंटे रहेगी जमीन और समुद्री सीमा पर नजर

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अपना रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा और इसके लिए पीएलएलबी-सीए को उपयोग में लाया जाएगा. इसरो के मुताबिक पीएसएलवी रॉकेट पहले लॉन्च पैड से आरआईएसएटी-2बी को लेकर सुबह 5.27 मिनट पर उड़ान भरेगा. यह हालांकि मौसम की गुणवत्ता पर निर्भर है.

पहले ही तरह इस बार भी इसरो ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि लोग इस लॉन्च को देख सकेंगे. इसके लिए लोगों को सतीष धवन स्पेस सेंटर (श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश) के व्यूअर्स गैलरी में आना होगा.

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा- मैं आपको थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा

व्यूअर्स गैलरी के लिए आनलाइन पंजीकरण लॉन्च से पांच दिन पहले शुरू होगा. यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत के लिए भारत की आंख की तरह काम करेगा. इससे भारतीय सुरक्षा बलों को बॉर्डर पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी. सैटेलाइट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

HIGHLIGHTS

  • इसरो रडार आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा
  • पीएलएलबी-सीए से इसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा
  • लॉन्च को लोग इसे देख सकते हैं

Source : News Nation Bureau

rist2br surveillance capabilities of Indian security forces sriharikota isro latest radar imaging satellite RISAT-2BR1
Advertisment
Advertisment
Advertisment