कल होने वाले इसरो के SCATSAT-1 सैटेलाइट के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस सैटेलाइट के जरिए समुद्र और मौसम की जानकारी ली जा सकेगी।
ये PSLV-C35/SCATSAT-1 सैटेलाइट लांच इसरो का अब तक का सबसे लंबा और चैलेंजिंग मिशन होगा। इसके तहत एक रॉकेट के जरिए कई सैटेलाइट दो कक्षाओं में एक साथ भेजे जाएंगे। ये 37वां पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल यानि पीएसएलवी कल श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा। इसमें तीन हिंदुस्तान के सैटेलाइट, तीन अल्जीरिया और एक कैनेडा और यूएस के सैटेलाइट शामिल हैं।
इस लांच का सबसे चैलेंजिंग टास्क यही है कि इसमें एक रॉकेट में कई सैटेलाइट के एक साथ लगाकर दो कक्षाओं एक साथ भेजा जाएगा। ये तकनीक अभी अभी हाल में इजाद हुई है। इससे पहले एक रॉकेट में अगर कई सैटेलाइट लगाए भी जाते थे तो वो सब एक ही कक्षा में जाते थे।
Source : News Nation Bureau