ISRO ने मोबाइल कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए किया लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) आज जीएसएलवी-एफ-08 के जरिये जीसैट-6ए कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
ISRO ने मोबाइल कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए किया लॉन्च

जीसैट-6ए कम्युनिकेशन सैटेलाइट (ISRO)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) आज जीएसएलवी-एफ-08 के जरिये जीसैट-6ए कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। इस सैटेलाइट को श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।

Advertisment

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, दस साल के जीवन काल वाले इस उपग्रह को भारतीय रॉकेट जियोसिनक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-एफ08) द्वारा कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

रॉकेट के 29 मार्च को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से शाम 4.56 बजे दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपण की उम्मीद है।

इसरो ने कहा कि जीसैट-6 की तरह ही जीसैट-6ए है।

यह उपग्रह विकसित प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें 6एम एस-बैंड अनफ्लेरेबल एटीना, हैंडहेल्ड ग्राउंड टर्मिनल व नेटवर्क प्रबंधन प्रौद्योगिकी शामिल हैं। ये उपग्रह आधारित मोबाइल संचार अनुप्रयोगों में उपयोगी हैं।

इसरो के चेयरमैन के सिवन ने आईएएनएस से कहा कि जीसैट-6ए के बाद एक नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा।

इसरो ने बुधवार को बताया कि रेडिनेस रिव्यू कमेटी और लॉन्च आर्थराइजेशन बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ही इसके लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू होगा।

और पढ़ें: ममता से मिली सोनिया, कहा- बीजेपी के खिलाफ सबको साथ मिलकर लड़ना होगा

HIGHLIGHTS

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) आज जीएसएलवी-एफ-08 को लॉन्च करने जा रहा है
  • इस सैटेलाइट को श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा

Source : News Nation Bureau

isro Satish Dhawan Space Centre GSAT6A communication satellite GSLV-F08
      
Advertisment