ISRO जनवरी 2020 में लांच करेगा GSAT-30 संचार उपग्रह, मिलेंगे ये फायदे

GSAT-30 उपग्रह को लांच करने के बाद देश की संचार व्यवस्था और भी मजबूत हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस उपग्रह के लांच होने से इंटरनेट टेक्नॉलजी में नई कांति आने की उम्मीद है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ISRO जनवरी 2020 में लांच करेगा GSAT-30 संचार उपग्रह, मिलेंगे ये फायदे

GSAT-30 अगले साल तक होगा लांच( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Indian Space Research Organization-ISRO यानी कि इसरो अगले साल 2020 जनवरी तक अपना नया संचार उपग्रह GSAT-30 (GSAT-30 Communication Satellite) लांच करने की योजना बना रहा है. इस उपग्रह को लांच करने के बाद देश की संचार व्यवस्था और भी मजबूत हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस उपग्रह के लांच होने से इंटरनेट टेक्नॉलजी में नई कांति आने की उम्मीद है.

Advertisment

इस उपग्रह के लांच होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात ये होगी कि अभी तक जिन जगहों पर इंटरनेट और मोबाइल सेवा नहीं पहुंच पाई है, वहां भी मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 विफल होने के सौगत राय के दावे को वित्त मंत्री ने खारिज किया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो GSAT-30 लांच होने के बाद 15 सालों तक पृथ्वी के ऊपर भारत के लिए काम करता रहेगा. डीआरजीओ के मुताबिक, इसे जियो इलिप्टिकल ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा. इस उपग्रह में दो सोलर पैनल इसे ऊर्जा प्रदान करेगी.

GSAT-30 जीसैट सीरीज का बेहद पावरफुल संचार उपग्रह है जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में नई क्रांति आने की संभावना है. हालांकि ISRO अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं. इनकी बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: तीसरे सर्जिकल स्ट्राइक में बहुत महत्‍वपूर्ण रोल निभाएगा ISRO का यह 'जासूस'

GSAT-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर संचार उपग्रह है जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा. अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं. इनकी बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है.

HIGHLIGHTS

  • ISRO 2020 जनवरी तक GSAT-30 संचार उपग्रह (Communication Satellite) को कर सकता है लांच. 
  • इस उपग्रह को लांच करने के बाद देश की संचार व्यवस्था और भी मजबूत हो जाएगी.
  • इस उपग्रह के लांच होने से इंटरनेट टेक्नॉलजी में नई कांति आने की उम्मीद है.
isro GSAT-30 Communication Satellite
      
Advertisment