New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/30/20-IRNSS-1H.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाली भारतीय कंपनियों के लिए गुरुवार का दिन काफी अहमियत रखता है। इसरो पहली बार निजी कंपनियों के सहयोग से बने अपने किसी उपग्रह को लॉन्च करने जा रहा है। उपग्रह का नाम आईआरएनएसएस-1 एच है।
भारत के आठवें नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एच के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उलटी गिनती यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा रॉकेट केंद्र पर बुधवार अपराह्न् दो बजे शुरू हो गई है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के हिस्से, 1,425 किलोग्राम वजनी उपग्रह को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का रॉकेट एक्सएल अंतरिक्ष में लेकर जाएगा, जिसे गुरुवार शाम लगभग सात बजे छोड़ा जाएगा।
यह आठवां आईआरएनएसएस उपग्रह होगा और इसका प्रक्षेपण आईआरएनएसएस-1ए के स्थान पर किया जा रहा है, क्योंकि आईआरएनएसएस-1ए की रूबीडियम परमाणु घड़ियां खराब हो रही हैं और सटीक स्थिति डेटा प्रदान करने के लिए परमाणु घड़ियां जरूरी होती हैं।
सीधे शब्दों में कहें तो आईआरएनएसएस या नाविक (नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन) अमेरिका के स्वामित्व वाले जीपीएस के समान है।
1,420 करोड़ रुपये लागत वाला भारतीय उपग्रह नौवहन प्रणाली, नाविक में नौ उपग्रह शामिल हैं, जिसमें सात कक्षा में और दो विकल्प के रूप में हैं। एक विकल्प में आईआरएनएसएस-1एच है।
आईआरएनएसएस-1एच का नौवहन पेलोड उपयोगकर्ताओं को नौवहन सर्विस सिग्नल प्रेषित करेगा। यह पेलोड एल 5-बैंड और एस-बैंड पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
आईआरएनएसएस-1एच पेलोड में एक सी-बैंड ट्रांसपोंडर भी शामिल है, जो उपग्रह की सीमा के सटीक निर्धारण की सुविधा देता है। आईआरएनएसएस-1एच लेजर रेंजिंग के लिए कॉर्नर क्यूब रेट्रो रिफ्लेक्टर भी लेकर जा रहा है।
इसरो के अनुसार, नाविक मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्र में पहुंचने में मददगार साबित होगा। वह मछुआरों को खराब मौसम, ऊंची लहरों और अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास पहुंच पहुंचने से पहले सतर्क होने का संदेश देगा। यह सेवा स्मार्टफोन पर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के द्वारा उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार : 'बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोग जब तक चाहेंगे, चलेगी सामुदायिक रसोई'
HIGHLIGHTS
Source : IANS