सिर्फ 250 रुपये में लीजिए आईफोन का 2000 नोट वाला कवर

अब आप अपने एप्पल आईफोन में लगा सकते हैं 2000 का नया नोट वाला कवर

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सिर्फ 250 रुपये में लीजिए आईफोन का 2000 नोट वाला कवर

ईबे वेबसाइट पर जाकर आप इस कवर को कर सकते हैं बुक

अगर अभी तक आप 2 हजार का नया नोट नहीं देख पाए हैं या अबतक बैंक और एटीएम से नहीं निकाल पाए हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6S में 2 हजार का नया नोट वाला बैक कवर लगा सकते हैं जिसको दूर से देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि किसी ने 2 हजार का नया नोट अपने हाथ में रखा है।

Advertisment

कहां और कितने रुपये का मिलेगा कवर
1.आप ये कवर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे से आसानी से खरीद सकते हैं।
2.2000 के नए नोट वाले कवर को आप सिर्फ 250 रुपये में खरीद सकते हैं।

कैसे करें ऑर्डर

1.इस कवर को खरीदने के लिए आपको ईबे की वेबसाइट पर सबसे पहले लॉगइन करना पड़ेगा।
2.उसके बाद बाद होम पेज पर जाकर इस कवर को बुक कर पाएंगे।
3.खासबात ये है कि अगर कवर आने के बाद आपको ये पसंद नहीं आया तो आप इसे वापस कर रिफंड भी ले सकते हैं।

2000 के नए नोट के बाजार में आने के बाद ये फोन कवर ऑनलॉइन शापिंग वेबसाइट ईबे पर बेहद लोकप्रिय हो रहा है।

Source : News Nation Bureau

iPhone 2000 note cover gadget news eBay Online Shopping
      
Advertisment