iPhone 8, Galaxy Note 8 और Mi Mix 2 किस फोन में कितना है दम ?

आईफोन 8 के साथ सैमसंग Galaxy Note 8 भी आज लॉन्च होने वाला है, वहीं कल यानी सोमवार को XIOMI ने Mi Mix 2 लॉन्च किया है।

आईफोन 8 के साथ सैमसंग Galaxy Note 8 भी आज लॉन्च होने वाला है, वहीं कल यानी सोमवार को XIOMI ने Mi Mix 2 लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
iPhone 8, Galaxy Note 8 और Mi Mix 2 किस फोन में कितना है दम ?

एप्पल के नए फोन का इंतजार खत्म होने वाला है। मंगलवार को क्यूपर्टिनो में होने वाले एपल इंवेट में नया फोन आईफोन 8 लॉन्च होगा। आज लॉन्च होने वाले इस फोन का इंतजार सबको है। आईफोन 8 के साथ सैमसंग Galaxy Note 8 भी आज लॉन्च होने वाला है, वहीं कल यानी सोमवार को XIOMI ने Mi Mix 2 लॉन्च किया है।

Advertisment

आइए जानते हैं तीनों फोन में क्या अलग-अलग फीचर्स हैं।

आईफोन 8
1-ऐपल ने अपने iOS 11 में ऑगमेंटेड रिऐलिटी (AR) हो सकता है।
2-इसमें ड्यूल बैक कैमरा उपलब्ध हो सकता है।
3- आईफोन 8 इस स्पीकर को भी सपोर्ट कर सकता है।
4-स फोन के बैक साइड में बी शीशे का पैनल होगा।

सैमसंग का फ्लैगशिप नोट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 आज यानी 12 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें ये खास फीचर्स हैं।
1-Galaxy Note 8 में 6.3-इंच की स्क्रीन है।
2-आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है।
3-64-बिट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
4- 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है।
5-12-मेगापिक्सल का बैक और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
6-3,300एमएएच की बैटरी दी गई है

Mi Mix 2 सोमवार को लॉन्च हुआ था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका बड़ा और बेजललेस डिस्प्ले है। आइए जानते हैं इस पोन में क्या फीचर्स हैं।

1-5.9 इंच के डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेशो 18:9 है।
2-इसके बैक पर एक ही कैमरा है।
3-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है
4-6GB रैम है।
5- सोनी के IMX386 सेंसर लगे हैं।

कीमत

तीनों फोन की कीमत की बात करें तो Mi Mix 2 के 6GB+64GB वर्जन की कीमत करीब 32,350 रु, 6GB+128GB वर्जन की कीमत करीब 35,290 रु और 6GB+256GB की कीमत करीब 39,210 रु रखी गई है। Galaxy Note 8 की कीमत 60,000 रुपए के लगभग हो सकती जबकि सबसे ज्यादा इंतजार जिस फोन का है यानी आईफोन 8 की कीमत लगभग 64000 रूपए होगी।

फोन के दिवानों के लिए मार्केट में यह तीनों बेहतरीन फोन कल से उपलब्ध होंगे तो आपको जो भी बेहतर लगे उसे आप बाजार से खरीद सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

mi mix 2 smartphone Galaxy Note 8 iphone 8
Advertisment