logo-image

आज भारत में लॉन्च हो रहा है I-Phone 8 और I-Phone 8 प्लस, सिर्फ 31,000 रुपये में हो सकता है आपका

दोपहर 12 बजे रिलायंस जियो के लिए आकाश अंबानी एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस को लॉन्च करेंगे। जियो आईफोन 8 की प्री-बुकिंग पर कैशबैक ऑफर दे रही है।

Updated on: 29 Sep 2017, 01:09 PM

नई दिल्ली:

भारत में एप्पल आइफोन 8 और 8 प्लस का इंतजार खत्म होने वाला है। दोपहर 12 बजे रिलायंस जियो के लिए आकाश अंबानी एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस को लॉन्च करेंगे। जियो आईफोन 8 की प्री-बुकिंग पर कैशबैक ऑफर दे रही है।

22 सितंबर से लेकर 29 सितंबर के बीच सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

इसके अलावा अगर आप इस फोन को रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से खरीदते हैं तो जियो इस फोन को एक साल बाद 70 फीसदी कीमत में वापस ले लेगा। 

इसका मतलब अगर किसी शख्स ने iPhone 8 प्लस का 256 जीबी मॉडल 86,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 60,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यही ऑफर अमेजन पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर 23000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर हिसाब लगाया जाए तो आईफोन 8 64GB वैरिएंट की कीमत 64000 रुपये है। 10000 रुपये के सिटीबैंक के कैशबैक ऑफर के बाद इसकी कीमत 54000 हो जाएगी।

इसमें अगर आपका पूरे 23,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर लग जाता है तो आईफोन 8 मात्र 31,000 रुपये में आपका हो जाएगा।

ऑफलाइन भी आपको यही ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन ये ऑफर फर्स्ट डे बुकिंग के लिए ही बताया जा रहा है। यानि की अगर आप जियो के बिना सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड 10000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह ऑफर बस आज के लिए ही उपलब्ध है।

आईफोन 8 की कीमत 64,000 रुपये से शुरू होगी। हालांकि मोबाइल रिटेलर्स का कहना है कि अधिकतर कस्टमर्स नवंबर में लॉन्च होने वाले आईफोन X के कारण नया आईफोन खरीदने की अपनी योजना टाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : क्षेत्रीय भाषाएं भारत की डिजीटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी: गूगल