एप्पल iphone 7 मिलेगा 19,990 रुपए में, एयरटेल ने दूर किया ग्राहकों का कंफ्यूजन

एयरटेल ने फोन के लिए ऑफर दिया था जिसके तहत 19,990 रुपए का डाउन पेमेंट करके आप आईफोन 7 ले सकते हैं। इसी तरह आईफोन 7 प्लस के लिए आपको 30,972 रुपए देने होंगे।

एयरटेल ने फोन के लिए ऑफर दिया था जिसके तहत 19,990 रुपए का डाउन पेमेंट करके आप आईफोन 7 ले सकते हैं। इसी तरह आईफोन 7 प्लस के लिए आपको 30,972 रुपए देने होंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एप्पल iphone 7 मिलेगा 19,990 रुपए में, एयरटेल ने दूर किया ग्राहकों का कंफ्यूजन

 एप्पल आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस अब भारत में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों को फोन के लिए ऑफर भी दिए थे जिसको लेकर लोगों में कंफ्यूजन है।

Advertisment

गौरतलब है कि एयरटेल ने फोन के लिए ऑफर दिया था जिसके तहत 19,990 रुपए का डाउन पेमेंट करके आप आईफोन 7 ले सकते हैं। इसी तरह आईफोन 7 प्लस के लिए आपको 30,972 रुपए देने होंगे। डाउनपमेंट करके आईफोन 7 को 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि इस ऑफर के लिए आपको एयरटेल का इंफिनिटी प्लान लेना होगा।

इस ऑफर का जिक्र एयरटेल इंडिया की वेबसाइट पर किया गया था लेकिन अब लोगों से ऑफर वाला पेज अब खुल नहीं रहा। एयरटेल ग्राहक सेवा अधिकारी भी इस योजना को केवल भारती एयरटेल के कर्मचारियों के लिए बता रहा है। जिसके बाद लोगों को पता नहीं चल रहा की आखिर ऑफर क्या है

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि "हम समझते हैं कि एप्पल आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के अलग-अलग ऑफर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है। 10 जीबी अतिरिक्त डेटा हर महीने iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के खरिददारों को एयरटेल इन्फिनिटी योजना के तहत मिलेगा। ये ऑफर सभी ग्राहकों के लिए खुला है ।'

प्रवक्ता ने कहा ' ग्राहकों को और भ्रम न हो इसलिए वेबसाइट पर बदलाव कर दिया गया है।'

जो लोग आईफ़ोन खरीदने के लिए सक्षम है अब उनके लिए एप्पल आईफ़ोन 7 19,990 रुपये में औरआईफ़ोन 7 प्लस 30,792 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिलेगा।

Source : News Nation Bureau

iPhone7 iPhone7 plus
      
Advertisment