New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/60-applenew.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एप्पल कंपनी ने आईफोन यूजरों के लिए आईओएस का अपडेट वर्जन 10.2 लॉन्च कर दिया है। आईओेएस का ये नया वर्जन आईफोन, आईपैड और आईपॉड पर भी काम करेगा।
इस बार नए अपडेट की सबसे बड़ी और खासबात ये है कि एप्पल कंपनी ने पहली बार भारतीय यूजरों की जरूरत को ध्यान में रखकर इमरजेंसी या पैनिक फीचर को आईओएस में जोड़ा है। कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों को पैनिक बटन के साथ स्मार्टफोन बनाने का निर्देश दिया था।
जानिए आईओस के नए अपडेट वर्जन iOS 10.2 में और क्या है खास
1.भारत में 1 जनवरी 2017 से 112 इमरजेंसी नंबर के तौर पर काम करेगा। इसी को देखते हुए भारतीय आईफोन यूजरों के iOS 10.2 से फोन को अपडेट करते ही112 इमरजेंसी नंबर सेव हो जाएगा।
2.अमेरिकी आईफोन यूजरों को इस नए अपडेट वर्जन के साथ टीवी ऐप भी मिलेगा जिसपर वो लाइव टीवी देख पाएंगे
3.आईफोन को iOS 10.2 से अपडेट करते ही आपको 100 नए इमोजी मिलेंगे जिसमें कई नए चेहरे, खाना, जानवर, खेल और अलग-अलग पेशे से जुड़े हुए इमोजी होंगे।
4.iOS 10.2 से अपडेट करने पर आईफोन के कैमरे में आनेवाली जूम की समस्या भी खत्म हो जाएगी, ये समस्या आईफोन 7 में ज्यादा थी।
5.आईफोन से मेल करने में होने वाली असुविधा को भी इस अपडेट के जरिए सुलझा दिया गया है।
6. इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको पेड चैनल के सभी कंटेंट एक अलग सेक्शन में दिखेंगे।
बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले एप्पल के फोन की कीमत भारत में कई गुना ज्यादा है लेकिन फिर भी भारत में इसके यूजरों की संख्या लाखों में है।
Source : News Nation Bureau