पैनिक बटन फीचर के साथ एप्पल ने भारतीय यूजरों को दी iOS 10.2 अपडेट वर्जन की सौगात

एप्पल कंपनी ने आईफोन यूजरों के लिए आईओएस का अपडेट वर्जन 10.2 लॉन्च कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पैनिक बटन फीचर के साथ एप्पल ने भारतीय यूजरों को दी iOS 10.2 अपडेट वर्जन की सौगात

एप्पल कंपनी ने आईफोन यूजरों के लिए आईओएस का अपडेट वर्जन 10.2 लॉन्च कर दिया है। आईओेएस का ये नया वर्जन आईफोन, आईपैड और आईपॉड पर भी काम करेगा।

Advertisment

इस बार नए अपडेट की सबसे बड़ी और खासबात ये है कि एप्पल कंपनी ने पहली बार भारतीय यूजरों की जरूरत को ध्यान में रखकर इमरजेंसी या पैनिक फीचर को आईओएस में जोड़ा है। कुछ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों को पैनिक बटन के साथ स्मार्टफोन बनाने का निर्देश दिया था।

जानिए आईओस के नए अपडेट वर्जन iOS 10.2 में और क्या है खास

1.भारत में 1 जनवरी 2017 से 112 इमरजेंसी नंबर के तौर पर काम करेगा। इसी को देखते हुए भारतीय आईफोन यूजरों के iOS 10.2 से फोन को अपडेट करते ही112 इमरजेंसी नंबर सेव हो जाएगा।
2.अमेरिकी आईफोन यूजरों को इस नए अपडेट वर्जन के साथ टीवी ऐप भी मिलेगा जिसपर वो लाइव टीवी देख पाएंगे
3.आईफोन को iOS 10.2 से अपडेट करते ही आपको 100 नए इमोजी मिलेंगे जिसमें कई नए चेहरे, खाना, जानवर, खेल और अलग-अलग पेशे से जुड़े हुए इमोजी होंगे।
4.iOS 10.2 से अपडेट करने पर आईफोन के कैमरे में आनेवाली जूम की समस्या भी खत्म हो जाएगी, ये समस्या आईफोन 7 में ज्यादा थी।
5.आईफोन से मेल करने में होने वाली असुविधा को भी इस अपडेट के जरिए सुलझा दिया गया है।
6. इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको पेड चैनल के सभी कंटेंट एक अलग सेक्शन में दिखेंगे।

बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले एप्पल के फोन की कीमत भारत में कई गुना ज्यादा है लेकिन फिर भी भारत में इसके यूजरों की संख्या लाखों में है।

Source : News Nation Bureau

iPhone apple 10+2 Ios 102 आईफोन exciting features of ios apple features iOS 10 2 released with India-Specific SOS button and exciting features
      
Advertisment