logo-image

Intex Aqua Power M: भारत में INTEX का नया फोन लॉन्च, जानिए ख़ासियत

इंटेक्स के नए फोन का इंतजार कर रहें है तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पावर एम लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 01 Nov 2016, 07:01 PM

नई दिल्ली:

इंटेक्स के नए फोन का इंतजार कर रहें है तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पावर एम लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 4,800 रुपये है। फोन के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर जानकीरी है।

इस फोन की खास बात है इसकी बैटरी। इंटेक्स एक्वा पावर एम में 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो बैटरी से 25 घंटे तक का टॉक टाइम व 620 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम तक चलेगा।

क्या है फीचर

1- 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
2- फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर है।
3- ग्राफिक्स के लिए 400जीपीयू है।
4- फोन में 1 जीबी रैम है।
5- इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6- 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

7-इंटरनेट और मनोरंजन के दिवानो के लिए फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई की भी सुविधा है।

8-इसके अलावा फओन में 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं।