logo-image

इंटेक्स ने उतारा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा A4, कीमत सिर्फ 4199 रुपये

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने लेटेस्ट एंड्रॉयड तकनीक से लैस अपने सबसे सस्ते फोन एक्वा ए4 को लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 10 May 2017, 09:32 AM

नई दिल्ली:

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने लेटेस्ट एंड्रॉयड तकनीक से लैस अपने सबसे सस्ते फोन एक्वा ए4 को लॉन्च कर दिया है। खासबात ये है कि फोन की कीमत बेहद कम सिर्फ 4199 रुपये रखी गई है।

क्या इंटेक्स एक्वा ए4 की खासियत
1.एक्वा ए4 में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज्यालूशन 480X800 पिक्सल है।
2. फोन में 1.3 GHZ का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है और एक जीबी का रैम है।
3. फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसको चिप के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
4. बात अगर फोन के कैमरे की करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
5. अगर फोन के बैट्री बैकअप को देखें तो उस लिहाज से ये थोड़ा कमजोर हैं क्योंकि इसमें सिर्फ 1750 एमएच की बैटरी लगी है।
6. खास बात ये है कि इतने कम कीमत पर आपको कहीं दूसरा 4जी फोन नहीं मिलेगा जो एक्वा a4 को टक्कर देती हो।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर इंटरनैशनल कोर्ट ने लगाई रोक

फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के बिजनेस प्रमुख निधि मारकंडेय ने कहा, 'सबसे नए एंड्रॉयड के साथ सबसे कम कीमत वाले एक्वा ए4 को पेश करने के साथ बाजार में सबसे कम कीमत पर उन्नत स्मार्टफोन उतारा है।'

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें