Infinix का पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन भारत में लांच, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को अपने पहले एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की।

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को अपने पहले एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Infinix का पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन भारत में लांच, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

इनफिनिक्स स्मार्टफोन (फोटो-@InfinixIndia)

चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को अपने पहले एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 31 अगस्त से उपलब्ध होगा और इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये होगी तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये होगी।

Advertisment

इनफिनिक्स मोबाइल के प्रबंध निदेशक बेंजामिन जियांग ने एक बयान में कहा, 'पिछले साल 2017 में भारतीय बाजार में लांच करने के बाद अपने मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियों के कारण इस क्षेत्र में हम तेजी से विकास कर रहे हैं।'

नई इनफिनिक्स नोट 5 में 5.99 इंच का एफएचडी प्लस स्क्रीन 18:9 एसपैक्ट रेशियो के साथ है। इसमें 16 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 16 वॉट का फास्ट चार्जिग दिया गया है।

और पढ़ें: Oneplus 6 के मुकाबले भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Poco F1, जानें कीमत और फीचर्स

इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और ड्यूअल एलईडी फ्लैश के साथ है तथा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

इनफिनिक्स नोट 5 में मीडियाटेक का हेलियो पी 23 एमटी 6763 चिपसेट है, जो 16 नैनोमीटर प्रोसेस में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस को तेज और ऊर्जा कुशल बनाता है।

Source : IANS

INDIA smartphone Infinix
      
Advertisment