logo-image

इंडोनेशिया में कोरोना के 54,517 नए मामले

इंडोनेशिया में कोरोना के 54,517 नए मामले

Updated on: 15 Jul 2021, 10:25 AM

इंडोनेशिया:

इंडोनेशिया में कोविड-19 के 54,517 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा दैनिक मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को यह भी कहा है कि कोविड -19 से संबंधित मौत का आंकड़ा 991 से बढ़कर 69,210 हो गया है।

अतिरिक्त 17,762 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,157,363 हो गई है। बता दें कि यह वायरस देश के 34 जगहों में फैल चुका है।

विशेष रूप से, पिछले 24 घंटों में, जकार्ता में 12,667 नए मामले दर्ज किए गए, वेस्ट जावा में 10,444, पूर्वी जावा में 7,088, सेंट्रल जावा में 5,110 और बैंटन में 3,889 मामले दर्ज किए गए है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.