logo-image

इंडोनेशिया में कोरोना के 1,954 नए मामले, 117 की मौत

इंडोनेशिया में कोरोना के 1,954 नए मामले, 117 की मौत

Updated on: 30 Sep 2021, 09:45 AM

जकार्ता:

इंडोनेशिया में कोविड -19 के 1,954 नए मामले सामने आए हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,213,414 हो गई, वहीं 117 नई मैतों के साथ महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 141,826 हो गई है। देश के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के अनुसार, 3,077 नए रिकवर कोविड -19 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,034,176 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि आज तक, इंडोनेशिया में कम से कम 50.41 मिलियन लोगों को कोविड -19 वैक्सीन के दो शॉट मिले हैं, जबकि 89.82 मिलियन ने अपनी पहली खुराक ली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.