इंडोनेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 174 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,263,168 हो गई है। ये जानकारी रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, टास्क फोर्स ने कहा कि एक दिन में कोरोना के 190 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,114,689 हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 144,097 हो गई।
इंडोनेशिया में 165,900,887 लोगों को कोरोना के टीकों की पहली खुराक मिली है जबकि 114,103,362 लोगों ने दूसरी खुराक ली है और 1,288,890 लोगों ने तीसरी खुराक ली है।
देश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए जो बाली के रिसॉर्ट द्वीप में नए साल की छुट्टी मनाकर वापस आए थे। इसी के साथ ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 138 हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS