logo-image

इंडोनेशिया में कोरोना के 1,233 नए मामले दर्ज, 48 की मौत

इंडोनेशिया में कोरोना के 1,233 नए मामले दर्ज, 48 की मौत

Updated on: 13 Oct 2021, 07:30 PM

जकार्ता:

इंडोनेशिया में कोरोना के 1,233 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 42,31,046 हो गए हैं, जबकि 48 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,42,811 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के अनुसार, 2,259 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद कोविड -19 से ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 40,67,684 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक, देश में कम से कम 5.94 करोड़ लोगों को टीके के दोनों खुराक मिले हैं, जबकि 10.26 करोड़ लोगों ने अपनी पहली खुराक ली है।

इंडोनेशियाई सरकार देश में 20.82 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य बना रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.