भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं के समूह की खोज की, नाम रखा 'सरस्वती'

यह सबसे बड़े ज्ञात ढांचों में से एक है जो पृथ्वी से 400 लाख प्रकाश वर्ष दूर है, यह समूह करीब 10 अरब वर्ष से अधिक पुराना है

यह सबसे बड़े ज्ञात ढांचों में से एक है जो पृथ्वी से 400 लाख प्रकाश वर्ष दूर है, यह समूह करीब 10 अरब वर्ष से अधिक पुराना है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं के समूह की खोज की, नाम रखा 'सरस्वती'

आकाशगंगाओं का समूह 'सरस्वती'

भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक दल ने आकाशगंगाओं का एक बहुत बड़ा समूह (सुपरक्लस्टर) खोजा है, जिसका आकार अरबों सूर्यों के बराबर है। इसका नाम सरस्वती रखा गया है। पुणे स्थित 'इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनामी एंड एस्ट्रोफिजिक्स' ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

यह रिसर्च अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के प्रमुख रिसर्च जर्नल एस्ट्रोफीजिकल जर्नल में प्रकाशित हुई है।

संगठन ने कहा कि यह सबसे बड़े ज्ञात ढांचों में से एक है जो पृथ्वी से 400 लाख प्रकाश वर्ष दूर है। यह समूह करीब 10 अरब वर्ष से अधिक पुराना है।

इस संस्थान के वैज्ञानिक पिछले वर्ष गुरुत्वाकर्षीय तरंगों की बड़ी खोज में भी शामिल थे।

आकाशगंगाओं के इस समूह की खोज पुणे के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के पीएचडी छात्र शिशिर संख्यान आईयूसीएए के रिसर्च फेलो प्रतीक दाभाड़े, केरल में न्यूमेन कॉलेज के जो जैकब, जमशेदपुर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रकाश सरकार, आईयूसीएए के फैकल्टी मेंबर जॉयदीप बागची ने की है।

और पढ़े: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला सबसे छोटा तारा

और पढ़े: Samsung Galaxy Note 8 अगस्त में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Source : News Nation Bureau

Indian Scientists Saraswati Supercluster of Galaxies Astrophysics
      
Advertisment