/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/01/aircraft-21.jpg)
भारत में पहली बार Bio Fuel से उड़ाया गया विमान, अब आगे है ये तैयारी( Photo Credit : File Photo)
लद्दाख (Ladakh) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक प्लेन को 10 फीसदी बायोफ्यूल (Bio Fuel) मिलाकर उड़ाया गया है. ऐसा पहली बार किया गया है कि जब किसी भी विमान के दोनों इंजनों में Bio-fuel का इस्तेमाल किया गया है. भारतीय वायुसेना के इस विमान का नाम AN-32 है. कल यानि कि 31 जनवरी को भारतीय वायु सेना ने अपने एएन-32 विमान को एक प्रयोग के तहत पहली बार बायोफ्यूल से चलाया गया है. इस प्रयोग के दौरान विमान के दोनों इंजनों में 10-10 फीसदी बायोफ्यूल डाला गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विमान को बायोफ्यूल के साथ उड़ाया जा रहा है.
#WATCH AN-32 aircraft of the Indian Air Force, powered with a 10% blend of Indian bio-jet fuel took-off from Leh air bade yesterday. This is the first time that both engines of the aircraft were powered by the bio-jet indigenous fuel. pic.twitter.com/V6di0gIjgL
— ANI (@ANI) February 1, 2020
Source : News Nation Bureau