भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए मामले

author-image
Kuldeep Singh
New Update
India reports

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,892 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 817 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

गुरुवार को लगातार 30 वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,60,704 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,05,028 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 44,291 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,98,43,825 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 36,48,47,549 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,81,671 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविद -19 के लिए 7 जुलाई तक 42,52,25,897 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से बुधवार को 18,93,800 नमूनों की जांच की गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment