logo-image

भारत में कोरोना के 3,324 नए मामले, 40 की मौत

भारत में कोरोना के 3,324 नए मामले, 40 की मौत

Updated on: 01 May 2022, 11:15 AM

नई दिल्ली:

भारत में रविवार को कोरोना के 3,324 नए मामले सामने आए। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 3,688 मामले दर्ज किए गए थे। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,843 हो गई है।

इस बीच, कोरोना के 19,092 सक्रिय मामले हो गए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है।

भारत में बीते 24 घंटे में 2,876 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालो लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,36,253 हो गई। भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 4,71,087 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.79 करोड़ हो गई है।

वीकली पॉजिटिवटी रेट 0.68 प्रतिशत है, वहीं डेली पॉजिटिवटी रेट 0.71 प्रतिशत है।

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार की सुबह तक 189.17 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,33,70,193 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.