logo-image

भारत में कोरोना के 32,113 नए मामले, 24 प्रतिशत की गिरावट

भारत में कोरोना के 32,113 नए मामले, 24 प्रतिशत की गिरावट

Updated on: 14 Feb 2022, 11:45 AM

नई दिल्ली:

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामले सामने आए, जिसमें 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साजा की।

जबकि बीते 24 घंटे में 346 लोगों की मौतें हुई है, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गई।

भारत में कोरोना के 4,78,882 सक्रिय मामले घटकर हो गए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में 91,930 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 10,67,908 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.18 करोड़ हो गई है।

बीते 24 घंटे में 11.66 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 172.95 करोड़ तक पहुंच गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.