/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/19/india-report-7335.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन सोमवार को दर्ज गुए 16,935 से कम है। इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी।
इसी अवधि में, देश में महामारी से 25 लोगों की जान गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,25,785 हो गया है। वहीं 16,113 मरीज ठीक भी हुए हैं।
देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.32 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.57 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 4,68,350 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.01 करोड़ से अधिक हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us