भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,054 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 24 घंटे में कोविड से 29 लोग अपनी जान गंवा बैठे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार को मामलों की संख्या 1,150 थी, जहां रविवार को मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 1,054 नए मामले सामने आए। वहीं, 29 मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या अब 5,21,685 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोविड से कुल 1,258 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,25,02,454 हो गई है।
24 घंटे में कुल 4,18,345 लोगों का कोविड प्रशिक्षण किया गया। इसी के साथ भारत में अब तक 79.38 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए गए हैं।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रविवार सुबह सात बजे तक कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 185.70 करोड़ से अधिक पहुंच गया। वहीं, 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को कोविड की 2.21 करोड़ से अधिक पहली डोज दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 17.47 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS