केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,095 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही सक्रिय मामले 15,208 हो गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम अलर्ट पर हैं, दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
भारद्वाज ने गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें विशेष सचिव-स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, ऑक्सीजन और परीक्षण के लिए नोडल अधिकारी, लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) सहित कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद थे।
हालांकि बढ़ते मामलों के बारे में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक किसी तरह के प्रतिबंध पर चर्चा नहीं की है।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 300 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 806 सक्रिय मामले हैं और संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS