logo-image

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1525 हुए, महाराष्ट्र 460 केस के साथ शीर्ष पर

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1525 हुए, महाराष्ट्र 460 केस के साथ शीर्ष पर

Updated on: 02 Jan 2022, 02:05 PM

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 94 नए मामलों का पता चला है। इसके साथ ही देश में कोरोना के इस घातक वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढकर 1525 हो गई है। इस वेरिएंट से अबतक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

इस वेरिएंट से संक्रमित कुल 560 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

कुल 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट की रिपोर्ट की गई है, महाराष्ट्र 460 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उनमें से 180 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

इस बीच, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात (136), तमिलनाडु (117) और केरल (109) का स्थान हैं।

वहीं जिन राज्यों में ओमिक्रॉन के 10 से ज्यादा मामला सामने आए हैं, उनमें राजस्थान (69), तेलंगाना (67), कर्नाटक (64), हरियाणा (63), पश्चिम बंगाल (20), आंध्र प्रदेश (17), ओडिशा (14) शामिल है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.