अब रोबोट्स करेंगे आपका स्वागत, चेन्नई में खुला इंडिया का पहला हाई-टेक रेस्टोरेंट

इस रोबोट रेस्टोरेंट में कुल 7 रोबोट वेटर्स हैं जो कस्टमर्स से ऑर्डर लेंगे और उन्हें खाना भी सर्व करेगें.

इस रोबोट रेस्टोरेंट में कुल 7 रोबोट वेटर्स हैं जो कस्टमर्स से ऑर्डर लेंगे और उन्हें खाना भी सर्व करेगें.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
अब रोबोट्स करेंगे आपका स्वागत, चेन्नई में खुला इंडिया का पहला हाई-टेक रेस्टोरेंट

चेन्नई के मुगलीवक्कम पोरर में देश का पहला 'रोबोट रेस्टोरेंट' खुला चुका है (ANI)

चेन्नई के मुगलीवक्कम पोरर में देश का पहला 'रोबोट रेस्टोरेंट' खुला चुका है जहां रोबोट वेटर्स आपको खाना सर्व करेंगे. ये रोबोट रेस्टोरेंट आपको साइंस फिक्शन वाली फिल्मों जैसा अनुभव कराता है. इस रोबोट रेस्टोरेंट में कुल 7 रोबोट वेटर्स हैं जो कस्टमर्स से ऑर्डर लेने और सर्व के लिए खास प्रोग्राम्ड हैं. इस टीम में दो तरह के रोबोट्स शामिल हैं. एक आपसे इंटरैक्ट करता है और कस्टमर्स को उनकी टेबल तक पहुंचाता है जबकि दूसरे तरह का रोबोट केवल खाना सर्व करता है. एक फीमेल रोबोट रिसेप्शन पर भी कस्टमर्स का वार्म वेलकम करने के लिए रखी गई है. इन रोबोट्स के साथ आप अंग्रेजी या तमिल में बातचीत भी कर सकते हैं.

Advertisment

ये शानदार रोबोट्स आपको अपने टेबल तक भी पहुचाते हैं. दिखने में ये रोबोट्स काफी शानदार लगते हैं. इन रोबोट्स को सफेद और नीले रंग में डिजाइन किया गया है.
हर एक रोबोट की कीमत 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. होटल स्टाफ्स इन रोबोट्स को हैंडल करने के लिए प्रशिक्षित दिये गये हैं.

रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर के अनुसार ये रोबोट्स इस तरह से प्रोगाम किये गये हैं कि सही ऑर्डर सही टेबल तक पहुंचा सकें.

Hi-Tech Resturant in Chennai Indias First Robot Restaurant Robot Waiters
Advertisment