भारत में सोमवार को कोरोना मामलों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए जबकि कुल 385 लोगों की मौतें हुई हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 385 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,86,451 हो गई है।
देश में कुल 16,56,341 सक्रिय कोरोना मामले हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.43 प्रतिशत है।
देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 8,209 हो गई है, जो पिछले दिन की तुलना में 6.02 प्रतिशत से ज्यादा है।
बीते 24 घंटे में 1,51,740 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,52,37,461 हो गई है। इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 94.27 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 13,13,444 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 70.37 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
बीते 24 घंटे में लोगों को 39 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 157.20 करोड़ तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक 13.79 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS