logo-image

एमेजॉन का 'द ग्रेट इंडियन सेल' या फ्लिपकार्ट का 'द बिग फ्रीडम सेल', जानिए कहां है फायदे का सौदा

ऐमजॉन की 'द ग्रेट इंडियन सेल' 9 से 12 अगस्त तक चलेगी। वहीं, फ्लिपकार्ट पर 9 से 11 अगस्त तक 'द बिग फ्रीडम सेल' होगा। आईए, एक नजर डालते हैं कहां बेहतर छूट मिल रही है।

Updated on: 09 Aug 2017, 12:01 PM

नई दिल्ली:

हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर महासेल की शुरुआत हो गई है। एमेजॉन की 'द ग्रेट इंडियन सेल' 9 से 12 अगस्त तक चलेगी। वहीं, फ्लिपकार्ट पर 9 से 11 अगस्त तक 'द बिग फ्रीडम सेल' होगा। आईए, एक नजर डालते हैं कहां बेहतर छूट मिल रही है।

एमेजॉन का 'द ग्रेट इंडियन सेल'

एमेजॉन का 'ग्रेट इंडियन सेल' मंगलवार (9 अगस्त) आधी रात से शुरू हुआ। अमेरिकी ई कॉमर्स वेबसाइट ने अपने इस महासेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, किचेन आइटम सहित कई चीजों पर बड़ी छूट दी है।

खासकर स्मार्टफोन को लेकर कई ऑफर हैं। एमेजॉन पर लेटेस्ट आईफोन 7 का 32GB वेरियंट 6 हजार की छूट के साथ 42,999 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट पर फोन की असली कीमत 48,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: LG Q6 स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

एमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों पर iPhone-6 32GB भारी छूट के साथ 23,999 रुपये में मिल रहा है। एमेजॉन पर वनप्लस 5 लिमिटेड एडिशन रोज गोल्ड और वनप्लस 5 ब्लैक एक्सचेंज पर 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। वहीं, सैमसंग गैलक्सी ऑन5 प्रो पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 7,990 से घटकर 6,990 रुपये कर दी गई है।

मोटो G5 प्लस पर भी 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये से कम कर 14,999 रुपये कर दी गई है। अगर आप 'एमेजॉन पे बैलेंस' का इस्तेमाल करते हैं तो किचेन सहित घर के कई आइटम खरीदने पर आपको 10-15 फीसदी कैश बैक मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्राई ने डीएनडी को लागू नहीं करने को लेकर ऐपल कंपनी को लगाई झाड़

फ्लिपकार्ट के 'द बिग फ्रीडम सेल' में क्या है खास

'द बिग फ्रीडम सेल' 9 से 11 अगस्त तक चलेगा। आजादी के 71 साल के मौके पर कई प्रोडक्ट पर कंपनी 71 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। यहां भी स्मार्टफोन पर खास नजर है। फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 4 फोन 72 घंटों तक सेल में उपलब्ध रहेगा और एक्सचेंज वैल्यू पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी।

अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो आपको और छूट मिल सकती है। मोटो एम और मोटो जी5 प्लस क्रमश: 12,999 रुपये और 14, 999 रुपये में मिल रहे हैं। इन दोनों फोन का असल कीमत क्रमश: 15,999 और 16,999 है।

यह भी पढ़ें: लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली टीमें, जानें भारत कौन से नंबर पर

ऐसे ही लेनोवो के5 नोट भी 12,499 रुपये की जगह 9,999 रुपये में मिल रहा है। गूगल पिक्सेल एक्सएल अपने असल कीमत 67,000 रुपये से बेहद कम केवल 48,999 रुपये में मिल रहा है। टीवी और लैपटॉप पर भी भारी छूट मिल रही है। मसलन, सोनी एचडी एलईडी स्मार्ट, ओनिडा (43 सेमी) से लेकर एलजी के फ्रीज तक पर भारी छूट उपलब्ध है।