Advertisment

पाकिस्तान के पंजाब में डेंगू के 81 नए मामले, 2 और मौतें दर्ज

पाकिस्तान के पंजाब में डेंगू के 81 नए मामले, 2 और मौतें दर्ज

author-image
IANS
New Update
Ilamabad

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 81 नए मामले सामने आए हैं और दो और लोगों की मौत हुई है। पंजाब के प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव इमरान सिकंदर बलूच ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, इस साल की शुरूआत से अब तक प्रांत में 145 मौतों सहित 25,094 मामले दर्ज किए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि कुल 81 मामलों में से 58 मामले प्रांतीय राजधानी लाहौर से सामने आए, जो इस साल देश में डेंगू के मामलों का केंद्र रहा है। इस साल इस बीमारी के फैलने के बाद से अकेले लाहौर जिले की कुल संख्या 17,906 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रांत भर के अस्पतालों में वर्तमान में 808 मरीज भर्ती हैं।

पंजाब की प्रांतीय सरकार ने पूरे प्रांत में बड़े पैमाने पर डेंगू विरोधी अभियान शुरू किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment