Idea लाया नया ऑफर, यूजर्स को मिलेगा फ्री 1GB 4G डाटा हर दिन

Idea ने नए प्लान की घोषणा की है। इस प्लान के तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। आपको बता दे कि idea का इस प्लान के तहत यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 300 रुपये है।

Idea ने नए प्लान की घोषणा की है। इस प्लान के तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। आपको बता दे कि idea का इस प्लान के तहत यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 300 रुपये है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Idea लाया नया ऑफर, यूजर्स को मिलेगा फ्री 1GB 4G डाटा हर दिन

Idea ने नए प्लान की घोषणा की है। इस प्लान के तहत 4G स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। आपको बता दे कि idea का इस प्लान के तहत यह प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 300 रुपये है।

Advertisment

कंपनी ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा है 'Idea के 199 रुपये की शुरुआती लिमिटेड रेंटल पैक वाले यूजर इस ऑफर को ऐक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान के तहत 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 1GB डेटा हर महीने एक्स्ट्रा दिया जाएगा।'

349 से 498 रुपये वाले रेंटल पैक वाले यूजर्स इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपये दे कर ऐक्टिवेट सकते हैं. इसके अलावा 199 रुपये से 349 रुपये के पैक वाले यूजर्स इसे 200 रुपये देकर ऐक्टिवेट करा सकते हैं।

और पढ़ें: महिला दिवस पर IDEA का ऑफर, बिना नंबर बताए कराएं रिचार्ज , जानिए क्या है प्राइवेट रिचार्ज

Idea यूजर्स इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 से पहले ही ऐक्टिवेट करा सकते हैं। इस ऑफर के लॉन्च के बारे में बताते हुए Idea के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा है, 'यह अपने तरीके का पहला ऐसा ऑफर में जिसमें भारत के बड़े पोस्टपेड तबके को दिया जा रहा है. इसे मौजूदा यूजर्स को ज्यादा डेटा यूज कराने के मकसद से पेश किया गया है और इससे नए कस्टमर्स भी जुड़ेंगे।'

आपको बता दे कि Idea और Vodafone के मर्जर के बाद अभी आने वाले दिनों में और अधीक ऑफर मिलने की उम्मीद है। idea का यह नया ऑफर तीन महींने तक चलेगी। तीन महीने खत्म होने के बाद इस ऑफर के लिए हर महीने 300 रुपये देने होंगे।

और पढ़ें: IDEA लाया नया प्लान, अब करें 1 रुपये में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट का इस्तेमाल

Source : News Nation Bureau

idea
      
Advertisment