Advertisment

हुंडई की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है खास

हुंडई इंडिया ने अपनी नई कार Grand i10 facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसके दो वेरिएंट है। बेस वेरिएंट की कीमत 4.58 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख रुपये है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हुंडई की Grand i10 facelift भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है खास

Hyundai Grand i10 facelift

Advertisment

हुंडई इंडिया ने अपनी नई कार Grand i10 facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसके दो वेरिएंट है। बेस वेरिएंट की कीमत 4.58 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख रुपये है।

Grand i10 facelift कार में एक्सटीरियर-इंटीरियर, लूक पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक्सटीरियर डिजाइन की बात करे कार को स्पोर्टी लुक में ढाला गया है। फ्रंट में नया रैडिएटर ग्रिल डिजाइन, नया बंपर दिया गया है। इंटीरियर, काफी हाई-टेक और कंफर्ट फील वाला है।

और पढ़ें:टाटा के बाद हुंडई ने भी बढ़ाई गाड़ियों की कीमत,1 लाख रु तक महंगी हुई कारें

Grand i10 facelift  के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2L kappa Dual VTVT पेट्रोल इंजन है। फ्यूल इफीसियंसी की बात करे तो नए Grand i10 का पेट्रोल मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.77Kmpl का माइलेज देगी । इस कार में 14" का स्टील व्हील और व्हील कव्हर दिया गया है।

माना जा रहा है कि इस कार का मुकाबला बाजार में Maruti Suzuki Ignis, Honda Brio, Mahindra KUV100 और Ford Figo जैसे शानदार कारों से होगा।

और पढ़ें: नोटबंदी इफेक्ट्स: जानें मारुति, होंडा, फॉक्‍सवैगन के क्या हैं खास ऑफर (Video)

HIGHLIGHTS

  • Hyundai इंडिया ने अपनी नई कार Grand i10 facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 
  • बेस वेरिएंट की कीमत 4.58 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.32 लाख रुपये है।

Source : News Nation Bureau

Hyundai
Advertisment
Advertisment
Advertisment