चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HUWAEI ने लंदन में एक इवेंट के दौरान अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्टफोन Honor View 10 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। भारत में यह स्मार्टफोन 8 जनवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह 4G Volte स्मार्टफोन इस बात को समझने में सक्षम होगा कि कौन फोन का उपयोग कर रहा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन यूजर की पसंदीदा भाषाओं में मैसेज का अनुवाद करने और पिक्चर्स को एनिमेटेट इमोजी में बदलने में सक्षम होगा।
भारत में इसकी कीमत के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी, लेकिन खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
कंपनी ने अमेजन पर 32जीबी क्षमता वाले 4जी वोल्टे स्मार्टफोन हॉनर 7एक्स की कीमत 12,999 रुपये रखी है। जबकि 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
Source : News Nation Bureau