Huawei ने 'वॉच 2' के तीन वेरिएंट को नई फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारे

Huawei ने बुधवार को 'वॉच 2' की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है।

Huawei ने बुधवार को 'वॉच 2' की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Huawei ने 'वॉच 2' के तीन वेरिएंट को नई फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारे

Huawei स्मार्टवॉच 2

Huawei ने बुधवार को 'वॉच 2' की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है।

Advertisment

यह वॉच केवल काले रंग में उपलब्ध होगी। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये रखी गई है।

Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, 'घड़ियों की कार्यक्षमता कई गुणा बढ़ गई है और हम बाजार में ऐसे घड़ियों की मांग में वृद्धि देख रहे हैं, जो महज समय बताने के अलावा काफी कुछ करने में सक्षम हो।'

Huawei ने इस मॉडल का खुलासा इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई पीढ़ी का स्मार्टवॉच क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2100 प्रोसेसर से लैस है।

यह वेयर 2.0 प्लेटफार्म पर आधारित है और बिल्ट-इन जीपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए गए हैं, जो वेयरेबल को यूजर्स की गतिविधियों के आंकड़े जुटाने में मदद करता है।

इसमें तय की गई दूरी, गति, कदम, दिल की धड़कन की दर, दिल की धड़कन की रेंज, कैलोरीज, स्पीड की गणना की जाती है।

और पढ़ें: Samsung Galaxy Note8, Xiaomi Mi Mix 2 या OnePlus 5, जानिए कौन सा फोन है बेहतर

HIGHLIGHTS

  • 'वॉच 2' तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये
  • नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है
  • बिल्ट-इन जीपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम और भी कई सारे सेंसर के साथ फीचर

Source : IANS

Android smartwatch Huawei huawei watch 2 huawei launches watch 2 in india huawei watch 2 price in india smartwatch market
Advertisment