HTC U11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 'यू11प्लस' स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 56,990 रुपये रखी है।

ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 'यू11प्लस' स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 56,990 रुपये रखी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
HTC U11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

HTC U11 स्मार्टफोन

ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 'यू11प्लस' स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 56,990 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ है और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचटीसी 'यू11प्लस' में एचटीसी का सबसे तेज बूमसाउंड है, जिसकी आवाज 30 फीसदी अधिक तेज है और यह एचटीसी यूसोनिक इयरबड्स के साथ आता है, जो एक्टिव नॉयज कैंसलेसन (एएनसी) फीचर से लैस है।

इस डिवाइस में 3,920 एमएएच की बैटरी लगी है और यह आईपी 68 सर्टिफिकेट के साथ मौसम और जल प्रतिरोधी है।

इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल कैमरा है तथा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

यह स्मार्टफोन सिल्वर रंग के संस्करण में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

और पढ़ेंः आईबॉल ने कॉम्पबुक प्रेमियो 21,999 रुपये में उतारा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi htc u11 features htc u11 price htc u11 smartphone launched htc u11 smartphone
Advertisment