Advertisment

एचटीसी यू प्ले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

एचटीसी ने हाल ही में लांच किए गए स्मार्टफोन एचटीसी यू प्ले को भारतीय बाजार में उतारा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एचटीसी यू प्ले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

एचटीसी यू प्ले (फाइल फोटो)

Advertisment

एचटीसी ने हाल ही में लांच किए गए स्मार्टफोन एचटीसी यू प्ले को 29,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है।

एचटीसी यू प्ले दो रंगों में सफायर ब्लू और ब्रिलिएंट बैंक में एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

वहीं, सीमित समय के लिए यह डिवायस ग्राहकों को जीरो कॉस्ट इएमआई पर भी उपलब्ध कराया गया है।

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का है जो कव्र्ड 3डी लिक्विड सरफेस युक्त है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमेरी है। इस फोन की मेमोरी को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट 'सत्य सामने आने तक करूंगा अनशन, भगवान का नाम लेकर बैठूंगा अकेला'

इस फोन के अन्य फीचर्स में यूसोनिक2 माइक्रोफोन है जो कान की अंदरुनी बनावट के मुताबिक अपने को ढाल लेता है।

इसमें 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है जो अल्ट्रापिक्सेल (टीएम) कैमरा तकनीक से लैस है।

KXIP Vs KKR: क्रिस लिन का अर्धशतक हुआ बेकार, किंग्स इलेवन पंजाब ने केकेआर को 14 रनों से हराया

Source : IANS

Amazon htcU HTC
Advertisment
Advertisment
Advertisment