New Update
एचटीसी ने U सीरीज का नया फोन जल्द लॉन्च करने वाला है। इसके लिए उसने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया हैं। यह इवेंट में ताइपई में 2 नवंबर को आयोजित होगा और उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में एचटीसी U11 Plus को लॉन्च कर सकती है।
Advertisment
इस फोन के बारे में कुछ बाते लीक हुई है। एचटीसी U11 Plus बैंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ है।
GFXBench पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6-इंच का QHD+ डिसप्ले , 2.4गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी, 12-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स होंगे।
इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी होने की भी खबर है।
और पढ़ें: ग्वादर पोर्ट पर हमला, घबराए पाक ने चीन को दिया सुरक्षा का भरोसा
Source : News Nation Bureau