अब WhatsApp पर चलेंगे चैनल! जानिए क्या है नया फीचर...

WhatsApp का ये फीचर हूबहू इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तर्ज पर काम करता है, जो आपको ऐप में Updates टैब के अंदर नजर आ जाएगा. जहां से आप स्टेटस के साथ-साथ नया चैनल वाला फीचर्स देख पाएंगे. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
WhatsApp

WhatsApp ( Photo Credit : social media)

WhatsApp... एक मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म, जो अक्सर अपने ऐप के लिए नए और ताजा तरीन अपडेट लाता रहा है, उसने इस बार भी एक लेटेस्ट फीचर के साथ भारत सहित दुनियाभर में धमाका मचाया है. दरअसल WhatsApp ने अपने नए Channels फीचर को भारत सहित दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में रोलआउट किया है. मेटा के मुताबिक ये फीचर यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट्स पाने का निजी तरीका होगा. चलिए इस बारे में जानें...

Advertisment

बता दें कि ये फीचर हूबहू इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तर्ज पर काम करता है, जो आपको ऐप में Updates टैब के अंदर नजर आ जाएगा. जहां से आप स्टेटस के साथ-साथ नया चैनल वाला फीचर्स देख पाएंगे. 

एक साथ जुड़ सकते हैं...

हालांकि जान लें कि WhatsApp का ये नया चैनल फीचर आमजन के लिए नहीं, बल्कि खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं, जो मशहूर हैं. या फिर कंटेंट क्रिएटर हैं. इस चैनल का सबसे बेहतरीन सुविधा है कि इससे यूजर्स अपने तमाम फॉलोअर्स से एक साथ ही जुड़ सकते हैं.

WhatsApp का ये नया चैनल फीचर्स बिल्कुल इंस्टाग्राम का चैनल फीचर की तरह की काम करता है, जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट जैसे अन्य चीजें अपने तमाम फॉलोअर्स के साथ, एक साथ शेयर कर सकता है. 

इसके लिए पहले आको इसे पहले सर्च करना होगा, फिर चैनल से जुड़ने के बाद एडमिन अपने फॉलोअर्स से बात कर सकता है. हालांकि ध्यान रहे कि एडमिन अपने फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती, ऐसे में ये पूरी तरह से सरक्षित है.

जुड़ने का तरीका...

WhatsApp के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए, पहले अपने ऐप को अपडेट करें. फिर ऐप में जाकर Updates टैब पर क्लिक करें. अब यहां आपको स्टेटस के नीचे तरह-तरह के चैनल के ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी चैनल से जुड़ सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

WhatsApp Update Channels WhatsApp Update Today India WhatsApp Channel Update Whatsapp Update
      
Advertisment