दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. ऐसे में हर दिन बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी. अब काम होगा तो ही बारिश होगी इसलिए निकलना भी पड़ेगा. ऐसे में कई बार लोगों के सामने अपने फोन को बारिश में भीगने से बचाने की चुनौती आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप बारिश के मौसम में अपने फोन को कैसे बचा सकते हैं.
बारिश में मोबाइल फोन की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना जरूरी है ताकि आपका फोन सुरक्षित और चालू रहे. यहां कुछ डिटेल्स टिप्स दिए गए हैं जो बारिश के दौरान आपके मोबाइल फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में आपकी मदद करेंगे.
बारिश की पानी नहीं करेगा कभी परेशान
अगर आप रोजाना बाइक या मेट्रो से सफर करते हैं तो अपने फोन को पानी से भीगने से बचाना मुश्किल काम है. ऐसे में अपने मोबाइल फोन के लिए एक अच्छा वॉटरप्रूफ बैग या कवर खरीदें. अपने फ़ोन को पानी से सुरक्षित रखने का यह सबसे सरल और शानदार तरीका है. ये कवर अलग-अलग आकार और डिज़ाइन में आते हैं और आपके फोन को पूरी तरह से कवर करते हैं, जिससे पानी अंदर जाने से बच जाता है.
अगर आपके पास वाटरप्रूफ कवर नहीं है, तो आप अस्थायी रूप से जिप-लॉक बैग का उपयोग कर सकते हैं. यह एक सस्ता और आसान उपाय है. बस अपने फोन को बैग में डालें और सुनिश्चित करें कि बैग पूरी तरह से सील है.
ये भी पढ़ें- आपके फोन को हैंकिग प्रूफ बनाएगा ये आसान से टिप्स, हैकर्स भी खड़े कर देंगे हाथ
बारिश के मौसम में यूज करें ब्लूटूथ
इसके अलावा हेडफोन जैक और फोन के चार्जिंग पोर्ट डिवाइस होते हैं जहां से पानी प्रवेश कर सकता है. इन्हें प्लग या टेप की मदद से ढक दें. बाजार में इसके लिए विशेष कवर भी मिलते हैं. अगर बारिश में चलते समय फोन का इस्तेमाल करना जरूरी हो तो ब्लूटूथ हेडसेट का इस्तेमाल करें. इससे फोन को जेब या बैग में रखने का मौका मिलेगा और सीधे संपर्क से बचा जा सकेगा.
नहीं करिएगा ये कभी गलती
अगर किसी वजह से आपका फोन भीग जाता है तो आपको बिल्कुल भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए. आपका फोन पानी में भीग गया है तो उसे बिल्कुल भी चार्ज नहीं करें. ये भी कोशिश करें कि मोबाइल बंद होने पर भीग जाने पर उसे ऑन न करें. अगर आपका फोन गीला है तो सबसे पहले आपको उसे सूखने देना चाहिए या फिर आप फोन को सुखाने के लिए मोबाइल केयर सेंटर में चेक करवा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau