'ऑनर व्यू 20' 29 जनवरी को लांच होगा, 47 MP कैमरे के साथ मिलेगी ये तकनीक

हुआवेई कंपनी के दूसरे ब्रांड ऑनर ने दुनिया की पहली पंच होल डिस्प्ले फोन 'व्यू 20' भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है

हुआवेई कंपनी के दूसरे ब्रांड ऑनर ने दुनिया की पहली पंच होल डिस्प्ले फोन 'व्यू 20' भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'ऑनर व्यू 20' 29 जनवरी को लांच होगा, 47 MP कैमरे के साथ मिलेगी ये तकनीक

हुआवेई कंपनी के दूसरे ब्रांड ऑनर ने दुनिया की पहली पंच होल डिस्प्ले फोन 'व्यू 20' भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. यह फोन 29 जनवरी को लांच होगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये होगी. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यह डिवाइस अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा और इसकी प्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो रही है. इस स्मार्टफोन की घोषणा पिछले साल दिसंबर में हांगकांग में ऑनर के आटरेलॉजी आयोजन में की गई थी. इसमें नया फुल-व्यू डिस्प्ले है.

Advertisment

कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में आठ ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में पहली बार इस्तेमाल की गई हैं, जिसमें 1.4 जीबीपीएस कैट 21. मोडेम शामिल है.

कंपनी ने दिसंबर में इस पर से परदा उठाते हुए कहा था कि इसमें दुनिया का पहला इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाइन है, जिसे जटिल 18 परतों की प्रौद्योगिकी स्टेक द्वारा प्राप्त किया गया है. इसमें कैमरा को सावधानीपूर्वक स्क्रीन के नीचे लगाया गया है, जिससे डिस्प्ले क्षेत्र करीब 100 फीसदी हो गया है.

इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटिंग पॉवर और ग्राफिक प्रोसेसिंग पॉवर है, जिसे हुआवेई के खुद के किरिन 980 चिपसेट की ड्युअल-आईएसपी और ड्युअल-एनपीयू द्वारा सक्षम बनाया गया है.

Source : News Nation Bureau

honor view 20 specifications honor view 20
Advertisment