वीमॉल वेबसाइट पर Honor के हैंडसेट पर मिल रहे हैं ढेर सारे ऑफर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हॉनर के हैंडसेट पर ऑनलाइन वेबसाइट वीमॉल पर भारी छूट मिल रही है। यह छूट 15 अगस्त तक उपलब्ध है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हॉनर के हैंडसेट पर ऑनलाइन वेबसाइट वीमॉल पर भारी छूट मिल रही है। यह छूट 15 अगस्त तक उपलब्ध है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
वीमॉल वेबसाइट पर Honor के हैंडसेट पर मिल रहे हैं ढेर सारे ऑफर

हॉनर 8 स्मार्टफोन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हॉनर के हैंडसेट पर ऑनलाइन वेबसाइट वीमॉल पर भारी छूट मिल रही है। यह छूट 15 अगस्त तक उपलब्ध है।

Advertisment

सेल के बारे में कंपनी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हॉनर ब्रांड के कई फोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इस मौके पर कई और ब्रांड भी ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ग्राहक एक बार फिर हॉनर स्मार्टफोन पर भी भरोसा दिखाएंगे।

ऑफर के अनुसार हॉनर 8, हॉनर 4एक्स, हॉनर 7, होली 2प्लस, और हॉनर 5 एक्स, पर छूट दी जा रही है।

कंपनी हॉनर 8 हैंडसेट पर 12,000 रुपये की छूट दे रही है। इस हैंडसेट को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत बाजार में 29,999 रुपये है। लेकिन छूट के बाद 16,999 रुपये में उपलब्ध है।

और पढ़ेंः मोटो एक्स4 स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक, 24 अगस्त को हो सकता है लॉन्च

हॉनर 7 स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 22,999 रूपये है लेकिन छूट के बाद इसे 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी आपको 8,000 रुपये की छूट मिलेगी।

कंपनी हॉनर 5एक्स हैंडसेट पर 3,000 रुपये की छूट दे रही है। इस हैंडसेट को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

हॉनर 5सी 2,000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये में उपलब्ध है। इस हैंडसेट की बाजार में कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी हॉनर हॉली 2 प्लस और हॉनर 4एक्स को 1,000 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 7,699 और 7,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं।

हॉनर हॉली 2+ को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और हॉनर 4एक्स को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया था।

Source : News Nation Bureau

honor handset honor8 honor 4x honor7
      
Advertisment